Dubai Air Show के दौरान एक बड़ा और दुखद करने वाली घटना हो गई. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दुबई एयर शो के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में भारतीय फाइटर पायलट की मौत हो गई. यह घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई. बता दें, दुबई एयर शो के दौरान हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे. विमान हवा में शानदार मोड़ ले रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया. कुछ ही सेकंड में तेजस नीचे झुकता दिखा और सीधा जमीन में जा गिरा. घटने को देखकर वहां मौजूद सभी कोई स्तब्ध रह गए. पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार उठ गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुबई एयर शो दुनिया के प्रमुख एविएशन आयोजनों में से एक है, जहां दुनियाभर की एयरलाइंस और सैन्य उत्पादक अपनी तकनीक दिखाते हैं. घटने के बाद मौके पर आपातकालीन दल तुरंत सक्रिय हो गई और जांच में जुट गई है.
Dubai Air Show: इंडियन एयर फोर्स ने पायलट को दी श्रद्धांजलि
इंडियन एयर फोर्स ने इस घटने पर शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.’
IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, ये घातक बल्लेबाज संभालेगा टीम की कमान
Dubai Air Show: दूसरी बार क्रैश किया तेजस
आपकी जानकारी के लिए बता दे, भारत का स्वदेशी तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो 2025 से पहले केवल एक बार क्रैश किया है. आज से पहले यह घटना साल 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी. यह घटना इंजन फेल के वजह से हुई थी. उस घटने में अच्छी बात यह थी कि उस घटने में पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था.
Dubai Air Show: सुपरसोनिक फाइटर जेट है तेजस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तेज भारत के द्वारा तैयार किया गया स्वदेशी फाइटर जेट है. इस को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने पूरी तरह से बनाकर तैयार किया है. वह छोटा और हल्का फाइटर जेट है. इसे छोटा और हल्का इस लिए बनाया गया है ताकि यह आसमान में फुर्ती से उड़ सके और समय रहते अपनी दिशा बदल सके. ये विमान 4.5 पीढ़ी का विमान है. इसका मतलब है कि यह विमान कई सारी नई तकनीकों से लैस है. बता दें, तेजस सुपरसोनिक फाइटर जेट है. सुपरसोनिक यानि ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरने वाला फाइटर जेट है.
Highlights

