Tristan Stubbs News: भारतीय टीम आज (22 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मैच में खबर लिखने तक 68 ओवर हो गए हैं. 68 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए. वह अनलकी भी रहे, अपने अर्धशतक से एक रन दूर रहते हुए उन्हें अपने विकेट गंवा दिया. वह भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के शिकार बने. वह कुलदीप यादव की गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट गवां दिए.
Tristan Stubbs ऐसे हुए आउट
कुलदीप यादव जब अपना 13वां ओवर करने आए तो, कुलदीप यादव ने अपने 13वें ओवर की पहली गेंद गुगली डाली. गेंद ऑफ स्टंप से बाहर और थोड़ी आगे टप्पा खाती हुई ट्रिस्टन स्टब्स के पास पहुंची, गेंद को ट्रिस्टन स्टब्स ने डिफेन्स करना चाहा, लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में गई. जिसके बाद केएल राहुल ने कोई गलती नहीं करते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. स्टब्स अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए, वह 49 पर आउट हुए.
यहां खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दूसरा टेस्ट मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है. लाल मिट्टी की पिच का झुकाव गेंदबाजों के प्रति अधिक देखने को मिलता है. शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. मगर समय के साथ गेंद स्पिनरों का साथ देने लगती है. जो अब देखने को मिलने लगा है.
Highlights

