Bokaro News: इस्पात प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ महा धरना, भूखंड धारकों व व्यापारी नाराज

Bokaro News: मंगलवार को बोकारो इस्पात प्रबंधन की कथित मनमानी नीतियों के विरोध में भूखंड धारकों और व्यापारियों ने नगर सेवा विभाग, बोकारो इस्पात प्रबंधन के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में आयोजित इस महाधरने में बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप, नर्सिंग होम, डेंटल क्लिनिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक शामिल हुए.

Bokaro News: प्रदर्शनकारियों का ये है आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लीज नवीकरण के नाम पर प्रबंधन द्वारा सैकड़ों गुना अधिक शुल्क की मांग की जा रही है. इसके खिलाफ प्रभावित भूखंड धारकों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने प्रबंधन के दावों को खारिज करते हुए नई नीति के तहत पुनः नवीकरण प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था, लेकिन 18 माह बीत जाने के बाद भी आदेश लागू नहीं किया गया. इससे प्रबंधन की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

T20 World Cup 2026: जारी हुआ शेड्यूल, 4 ग्रुप में बांटी गई 20 टीमें

Bokaro News: कई व्यापारियों का व्यवसाय ठप होने की कगार पर

इधर, नई प्रतिबंधित ट्रेड पॉलिसी को भी व्यापारियों ने अव्यावहारिक और व्यवसाय-विरोधी बताया है. उनका कहना है कि इस नीति के कारण कई व्यापारियों का व्यवसाय ठप होने की कगार पर पहुंच गया है. दुकानें जारी रखने पर लीज रद्द करने और जबरन वसूली की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया गया. चैंबर ने कहा कि पहले से ही लीज रेंट, सर्विस चार्ज और अन्य मदों में राशि ली जाती है, ऐसे में अलग से पार्किंग शुल्क थोपना अनुचित है. पार्किंग व्यवस्था विकसित करना प्रबंधन की जिम्मेदारी है, न कि व्यापारियों पर बोझ डालना.

चैंबर ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन ने जल्द आवश्यक सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन चरणबद्ध रूप से और तेज किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान सभी प्लॉट होल्डर्स और व्यापारियों से एकजुट रहने की अपील की गई. बोकारो से चूमन की खबर…

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img