धनबाद एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लदे 8 ट्रक जब्त, 6 गिरफ्तार
धनबाद : धनबाद एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लदे 8 ट्रक जब्त, 6 गिरफ्तार- धनबाद
कोयलांचल में इन दिनों अवैध कोयले का काला कारोबार जमकर चल रहा है.
बाघमारा अनुमंडल के राजगंज थाना क्षेत्र में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने
छापेमारी करते हुए अवैध कोयले से लदे 8 ट्रक को जब्त किया
और राजगंज थाना के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
गुप्त सूचना पर एसडीएम ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि कोयले का सबसे ज्यादा अवैध काला कारोबार बाघमारा अनुमंडल इलाके में देखा जा रहा है. जिसकी गुप्त सूचना धनबाद एसडीएम को मिली थी. एसडीएम ने बुधवार की देर रात्रि अपना जाल बिछाते हुए अवैध कोयले से लदे 8 ट्रक को कागजात की जांच के लिए रोका, लेकिन कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया. मौके से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि पकड़े गए सभी ट्रकों के चालक हैं. यह अवैध कारोबार कौन कर रहा था, ट्रकों को कहां से लोड किया गया था और कहां ले जाना था यह कुछ भी स्पस्ट नहीं हो सका है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बाघमारा सीओ केके सिंह के आवेदन पर राजगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मीडिया से बात करते हुए अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जिस किसी का भी नाम सामने आएगा, उस पर भी एफआईआर की जाएगी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
Highlights