अनगड़ा में दंपती पर धारदार हथियार से हमला, ममता देवी की मौत और पति गंभीर। घायल ने भांजे सुदामा पर आरोप लगाया। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है।
Anagada Murder Case रांची: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रिंग रोड के हेसल टोलगेट के पास करीब चार बजे दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें 31 वर्षीय ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू, उम्र 45, गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि हमलावर ने दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार किए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिनेश्वर को तुरंत रिम्स पहुंचाया गया। अस्पताल ले जाए जाने के दौरान उसने अपने भांजे सुदामा का नाम हमलावर के रूप में बताया। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Key Highlights
अनगड़ा में दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी ममता देवी की घटनास्थल पर मौत
गंभीर रूप से घायल दिनेश्वर करमाली को रिम्स में भर्ती कराया गया
घायल पति ने अपने भांजे सुदामा पर हमला करने का आरोप लगाया
पुलिस प्रेम प्रसंग को हत्या की मुख्य वजह मानकर जांच कर रही है
पति-पत्नी के बीच सुदामा को लेकर लंबे समय से विवाद की बात सामने आई
Anagada Murder Case: पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका
प्राथमिक जांच में पुलिस प्रेम प्रसंग को इस हत्या की मुख्य वजह मान रही है। जानकारी के मुताबिक ममता और दिनेश्वर की शादी 2012 में हुई थी। दिनेश्वर हेसल टोलगेट के पास फेब्रिकेशन की दुकान चलाता है। कुछ वर्ष पहले उसका भांजा सुदामा भी उसके साथ रहने लगा था।
परिवार वालों का कहना है कि इसी दौरान सुदामा और ममता के बीच नजदीकियां बढ़ने की चर्चा थी, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। कुछ समय बाद सुदामा ने आसपास ही अपनी नई फेब्रिकेशन दुकान खोल ली, लेकिन घर में तनाव लगातार बना रहा।
Anagada Murder Case: जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी भांजे की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों के बयान, पारिवारिक विवाद और घायल के आरोप को आधार बनाकर हत्या की कई कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। फिलहाल दिनेश्वर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके बयान पर आगे कार्रवाई निर्भर करेगी।
Highlights
