सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के डुमरा थाना के भीशा गांव में 8वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना से इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतक रिपु कुमार सीतामढ़ी के डुमरा के निजी स्कूल का छात्र था।
गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को मेहसौल थाना के नाहर चौक के समीप फेंक दिया था। मंगलवार की बीती रात पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को बरामद किया था। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और परिजनों को समझाने बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े : दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार जमीन कारोबारी पर किया जानलेवा हमला
अमित कुमार की रिपोर्ट
