UPSC CSE Interview Schedule 2025: UPSC ने UPSC CSE 2025 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेन्स की परीक्षा में पास किए गए छात्रों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह इंटरव्यू 8-19 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें मेन्स में पास किए कैंडिडेट्स भाग लेंगे. तो यदि आपने भी मेन्स में पास करके अपनी जगह इंटरव्यू राउंड में सुनिश्चित की है. तो चलिए देरी ना करते हुए इससे जुड़ी सभी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं. कैसे आप आसानी से इंटरव्यू शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CSE Interview Schedule 2025: शेड्यूल में दी गई है सभी जानकारी
इस बार UPSC ने UPSC CSE 2025 के इंटरव्यू का शेड्यूल बड़े ही अच्छे तरीके से जारी किया. इस शेड्यूल में कैंडिडेट्स के लिए काफी सारी सुविधा की चीजें जोड़ी गई है. ताकि आसानी से कैंडिडेट्स सभी चीजों को समझ सके. कैंडिडेट्स के लिए शेड्यूल में रोल नंबर, इंटरव्यू डेट और सेशन को लेकर जानकारी दी गई है. शेड्यूल जारी करते हुए UPSC ने यह भी कहा कि मेन्स परीक्षा के आधार पर 649 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है.
Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं
UPSC CSE Interview Schedule 2025: 2736 कैंडिडेट्स का हुआ चयन
UPSC ने UPSC CSE 2025 के फेज 1 के तहत शेड्यूल जारी किया है. वहीं समय के साथ अन्य कैंडिडेट्स के लिए भी शेड्यूल जारी की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2025 में 11 नवंबर को UPSC CSE Mains परीक्षा का रिजल्ट UPSC के द्वारा जारी किया गया था. जिसमें कुल 2736 कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा में पास हुए थे. अब इन पास किए गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा. जिसका शेड्यूल आपके सामने हैं.
UPSC CSE Interview Schedule 2025: इस तरह देख सकते हैं इंटरव्यू का शेड्यूल
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर What’s New के सेक्शन में जाएं.
- अब आप Interview Schedule: Civil Service Mains Examination, 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया टैब खुलेगा, जिसमें इंटरव्यू शेड्यूल का पीडीएफ लिंक होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब इंटरव्यू शेड्यूल वाली पीडीएफ खुल जाएगी.
- यहां अपना रोल नंबर खोजें और इंटरव्यू डेट और सेशन देखें.
- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
Highlights
