आर्थिक बदहाली के कारण बंद होने के कगार पर Elite Institute

पटना : इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट आर्थिक बदहाली के कारण बंद होने के कगार पर है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि कोरोना-काल के बाद विगत कुछ वर्षों से कोचिंग-संस्थानों को बहुत तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ रहा है और सरकार द्वारा प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग को सुविधा मुहैया का आश्वासन दिया जाता रहा, पर अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी जा सकी।

बहुत-सारे कोचिंग-संस्थान बंद होने की स्थिति में आ गए हैं – अमरदीप झा गौतम

अमरदीप झा गौतम ने कहा कि इसका परिणाम यह है कि बहुत-सारे कोचिंग-संस्थान बंद होने की स्थिति में आ गए हैं। कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों द्वारा लिखित आवेदन द्वारा बहुत बार प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थानों को व्यापार-ऋण, सुरक्षा और विकास के लिए आधारभूत-संरचनाओं के लिए आग्रह किया जाता रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं।

पटना के बहुत सारे शिक्षक और संस्थानों के संचालकों के लिये 2023 के बाद स्थिति और भी भयावह हुई – संस्थापक निदेशक

पटना के बहुत सारे शिक्षक और संस्थानों के संचालकों के लिए 2023 के बाद स्थिति और भी भयावह हुई, जब सरकार ने सरकारी कोचिंग संस्थानों को खोल दिया। जिसका सीधा असर बच्चों और अभिभावकों के मनोवैज्ञानिक सोच पर पड़ा। समाज के शिक्षक खुद को अकेला, असहाय और गुंडे-मवालियों से अपनी इज्जत बचाकर संस्थान को चला रहे हैं। कुछ डरकर भाग रहे हैं और कुछ आत्महत्या भी कर रहे हैं पर इसकी चर्चा सरकार या समाज के धरातल पर मुखर नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े : JEE-Main में ELITE Institute ने लहराया सफलता का परचम

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img