Jamshedpur News: टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा का आज (7 दिसंबर) हृदय गति रुक जाने से स्वर्गवास हो गया. वे लगभग 55 वर्ष के थे. उनके निधन का समाचार सुनते ही टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारी आनन फानन में टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. वहीं ऋतुराज सिन्हा की माता जी और उनके परिवार के सदस्य भी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने ऋतुराज सिन्हा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को इस दुख के घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें.
Jamshedpur News: सांसद विद्युत वरण महतो ने किया शोक व्यक्त
इस दुख की घड़ी में शोक व्यक्त करते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पिछले सप्ताह ही उनकी बातचीत ऋतुराज सिन्हा से हुई थी और वह इंदौर के समान ही जमशेदपुर को स्वच्छता में पहले स्थान पर देखना चाहते थे. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि जमशेदपुर को स्वच्छता का पुरस्कार मिला है और आगे भी हम लोग सलम एरिया में काम करेंगे. वे बहुत ही मृदु भाषी और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्ति थे. पूरे जमशेदपुर शहर में उनके निधन के समाचार से शोक की लहर दौड़ गई है. जमशेदपुर से लाला जबीन की खबर…
Smriti Mandhana और Palash Muchhal की नहीं होगी शादी, खुद किया कंफर्म
Highlights


