सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले में एचआआईवी पॉजिटिव (HIV +ve) मरीज का आंकड़ा चौंकाने वाला सामने आया है। इस आंकड़े के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप की स्थिति है। जिले में कुल सात हजार चार सौ के करीब पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। जिसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इस वायरस के चपेट में चार सौ छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जिन्हें उनके माता पिता से यह जानलेवा बीमारी मिला है। सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हसीन अख्तर ने जानकारी दी।
प्रत्येक महीने 40 से 60 (HIV +ve) मरीज नए आ रहे हैं जिनका निबंधन किया जा रहा है – स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रत्येक महीने 40 से 60 HIV +ve मरीज नए आ रहे हैं जिनका निबंधन किया जा रहा है। एआरटी सेंटर से पांच हजार मरीजों को प्रत्येक माह दवा का वितरण किया जा रहा है। शेष बचे मरीज प्रदेश से बहार अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं। बता दें कि बिहार में सीतामढ़ी जिले का एआरटी सेंटर एचआईवी के मामले में हाईलोड सेंटर बन चुका है जो बेहद चिंतनीय है। विभाग का मानना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर लोगों में जागरूकता की घोर कमी है। हालांकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद आंकड़े में कमी नहीं दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े : सरकारी स्कूलों में क्या होने वाला है बड़ा बदलाव? मंत्री ने खुद बताया प्लान
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


