BREAKING NEWS: अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हैयूलियांग-चगलागाम इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रक में 21 मजदूर सवार थे. जिसमें से आशंका जताई जा रही है कि 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत राहत और बचाव टीमें भेज दी है.
BREAKING NEWS: तीखी मोड के वजह से हुई घटना
वहीं इस घटने पर अंजाव जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर घटना हुई है, उस जगह पर काफी तीखा मोड है. आम तौर पर पहाड़ी इलाकों पर कई जगहों पर सड़क बहद संकरी होने के वजह से मोड काफी तीखी हो जाती है. जहां वाहन चालकों को काफी सावधानी से वाहन को चालानी पड़ती है. हल्की सी भी चूक उनके जीवन के लिए खतरा बन जाती है और यहां ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा कि ये मजदूर इस इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे.
Hazaribagh Bilawal:आतंकवाद से जुड़े घर पर NIA-ATS का छापा, सुरक्षा बढ़ाई गई
BREAKING NEWS: ग्रामीणों ने शुरू किया राहत बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद वहां के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अपनी तरफ से राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार घटने वजह जगह पर खाई काफी गहरी है, जिसके वजह से बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा है. कई मजदूरों को खाई में नीचे फंसे देखा गया है जिन तक पहुंचने में समय लग रहा है.
Highlights

