नहीं रहे पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जताई संवेदना
22 Scope News Desk : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिवरीज पाटिल अब नहीं रहें। शुक्रवार की सुबह लातुर में 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। सुत्रों के अनुसार लातुर के देवघर में उनका ईलाज चल रहा था। उनके परिवार में बेटे शैलेश,बहू अर्चना और दो पोतियां हैं।
लातूर लोकसभा सीट से 7 बार रहे सांसद, गांधी परिवार के बेहद करीबी थे
लातूर लोकसभा सीट से 7 बार सांसद रहे पाटिल को गांधी परिवार का विश्वासपात्र माना जाता है। 1980,2004 और 2008 में रक्षामंत्री रह चुके हैं। हलांकि मुंबई हमले में सुरक्षा चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर कर जताई संवेदना
पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुये लिखा की ” श्री शिवराज पाटिल जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे समाज कल्याण में योगदान देने के लिए अत्यंत समर्पित थे। वर्षों से मेरा उनसे कई बार संपर्क रहा, जिनमें से सबसे हाल ही में कुछ महीने पहले वे मेरे निवास पर आए थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति
ये भी पढ़े : Patna News: मंत्री नितिन नवीन ने की नगर निगम की टीम के साथ बैठक, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
Highlights

