Bokaro News: सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-2सी जैन मंदिर के सामने स्थित श्री वैष्णवी ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है. चोर दुकान से नकदी और चांदी के जेवरात ले उड़े. राहत की बात यह रही कि चोर लॉकर नहीं खोल पाए, जिससे सोने के जेवरात सुरक्षित रहे.
Bokaro News: दुकान मालिक ने दी पूरी जानकारी
दुकान मालिक राजू कुमार ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर रामनगर कॉलोनी स्थित अपने घर चले गए थे. सुबह करीब 7 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जब दुकान खोली गई तो देखा कि एस्बेस्टस शीट टूटी हुई थी और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था.
Kenduadih Gas Tragedy: जांच टीम कर रही उच्चस्तरीय निरीक्षण, इन अधिकारियों ने किया क्षेत्र का दौरा
Bokaro News: अभी तक नुकसान का आकलन नहीं
चोरी की कुल राशि के बारे में पूछे जाने पर दुकान मालिक ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights

