Hazaribagh News: हजारीबाग यूथ विंग बना जरूरतमंदों की ढाल, ठंड के खिलाफ सेवा का अभियान, गरीबों को बांटा कंबल

Hazaribagh News: ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान का शुभारंभ रविवार को वार्ड संख्या 17 स्थित बड़ा बाजार चौक से किया गया. अभियान की विधिवत शुरुआत 100 कंबलों के वितरण के साथ की गई, जहां बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, बिरहोर एवं कई जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे और संस्था की इस पहल की सराहना की.

शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित यह अभियान आगामी सप्ताहों में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों तक विस्तारित किया जाएगा. यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी माह तक निरंतर रूप से चलाया जाएगा, ताकि ठंड से प्रभावित अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता मिल सके.

Hazaribagh News: चंद्र प्रकाश जैन और करण जायसवाल ने संयुक्त रूप में चलाया कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसके पश्चात संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में 1200 कंबल का वितरण किया गया था. इसी लक्ष्य के साथ वर्ष 2025 में उससे अधिक वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

Press Club Ranchi Election Result: शंभू नाथ चौधरी प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष, अभिषेक सिन्हा सचिव चुने गए

Hazaribagh News: संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने ये कहा

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शीतकाल में गरीब एवं असहाय वर्ग को ठंड से बचाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. हजारीबाग यूथ विंग इस दायित्व को निभाते हुए निरंतर जनसेवा के कार्य कर रही है. यह अभियान केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवता और सेवा की भावना को मजबूत करने का प्रयास है.

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है. शीतकालीन राहत अभियान के माध्यम से हम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. यह अभियान फरवरी माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा.

Hazaribagh News: आम नागरिकों से हजारीबाग यूथ विंग ने की यह अपील

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही. हजारीबाग यूथ विंग ने समाजसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि आपके आसपास कोई भी जरूरतमंद हो तो, इसकी सूचना हजारीबाग यूथ विंग तक अवश्य पहुंचाएं ताकि हमारी टीम उन्हें कंबल उपलब्धि करवा सके.

मौके पर संस्था के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खंडेलवाल, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्ग दशक जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार,विकास केसरी, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रमोद खंडेलवाल, विवेक तिवारी, सनी देव, सत्यनारायण सिंह, प्रज्ञा कुमारी, प्रवेक जैन, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विनय पांडे सहित कई लोग मौजूद रहें.

हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img