नवादा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी फरार, मचा हड़कंप
नवादा : जिले में पुलिस अभिरक्षा के दौरान एक कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया। मामला सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड का है, जहाँ इलाज के दौरान कैदी शौचालय की खिड़की से कूदकर फरार हो गया।
फरार कैदी नालंदा जिले का निवासी
फरार कैदी की पहचान नालंदा जिले के निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र पहलाद कुमार सोनी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों में मंडल कारा नवादा में बंद था और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।
कैदी की गतिविधियों को जनने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि फरार कैदी की गतिविधियों और फरारी के रास्ते का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, वहीं पुलिस अभिरक्षा में लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुजफ्फपुर में पांच बच्चों संग पिता ने की शुदकुशी, तीन बेटियां सहित पिता की हुई मौत
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights


