पंचों की दरिन्दगी, गैरमर्द के संबंध स्थापित करने के आरोप में महिला को अर्धनग्न कर गर्म बांस से पिटाई

सदर थाना क्षेत्र के तूलसीबारी गांव की घटना 

Madhepura: सदर थाना क्षेत्र के तूलसीबारी गांव से पंचों द्वारा एक महिला को अर्धनग्न कर पिटाई करने की शर्मनाक खबर सामने आयी है.

दरिंदों ने पहले कच्चे बांस को दहकते आग में गर्म किया, उसके बाद महिला को अर्धनग्न कर पिटाई की.

इस दौरान महिला पंचों से अपने आबरु की हिफाजत के लिए गुहार लगाती रही.

पंचों को इंसानियत का हवाला देती रही, लेकिन किसी भी पंच का दिल नहीं पसीजा.

महिला की तब तक पिटाई होती रही जब तक वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर नहीं गयी.

परिजन और पड़ोसियों का आरोप है कि महिला बीती रात मकई के खेत में किसी गैर मर्द के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी.

यही बात महिला के परिजनों को नागवार गुजरी.

इसके बाद पंचायत में  कानून को हाथ में लेकर महिला की बेरहम तरीके से पिटाई की गयी.

पंचों का एक ही सवाल, मकई के खेत में क्या कर रही थी

भरी पंचायत में पंचों का एक ही सवाल था कि रात के अंधेरे में वह किसी गैर मर्द के साथ क्या कर रही थी.

इसके पहले की महिला कुछ बता पाती आग की धूनी से गर्म बांस की करची निकाल कर उसकी पिटाई शुरु कर दी गई.

जबकि महिला चिल्लाती रही कि उसका पेट खराब था, वह तो शौच करने गयी थी.

इसी बीच गांव के कुछ युवकों की नजर हम पर पड़ी और ये सभी मुझ से पूछने लगे की तुम्हारे साथ कौन था, किधर भागा.

इसके बाद शंकर दास, प्रदीप दास और पिंटू दास और अभय दास मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगे.

इनलोगों ने पीड़िता के शरीर से चादर निकाल कर जमीन पर बिछा दिया और उसका वीडियो भी बना दिया .

 दैनिक मजदूर हैं पीड़िता का पति 

उसके बाद पीड़िता तो लगातार धमकी दी जाने लगी. पीड़िता का पति गांव में ही मजदूरी करता है.

घर में सिर्फ बूढ़ी सास और ससुर है.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला का फर्द बयान दर्ज कर लिया है.

मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

हर हालत में आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा.

फिलहाल महिला का सदर अस्पताल, मधेपुरा में इलाज चल रहा है.

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img