क्रिकेट जगत को धोनी ने फिर चौंकाया, सीएसके की छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली कमान

Sports 22Scope : क्रिकेट जगत को धोनी ने फिर चौंकाया, सीएसके की छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली कमान- आईपीएल 2022

शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने क्रिकेट जगत को फिर से चौंका दिया है.

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है, और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है.

इस बात की जानकारी गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दी गई.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बयान जारी कर कहा,

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कमान सौंपने का फैसला किया है

और टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है.

जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के अभिन्न अंग रहे हैं.

सीएसके का नेतृत्व करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

सीएसके के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चार बार चेन्नई ((Chennai) को आईपीएल का खिताब जिताया है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल (IPL) ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा कई बार टीम फाइनल तक भी पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई. धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपील की सबसे दमदार टीम के तौर पर उभरी और अब तक दबदबा कायम रखा है.

नई भूमिका में नजर आएंगे जडेजा

देखने वाली बात होगी कि जडेजा टीम का नेतृत्व किस तरह करेंगे और टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. जडेजा भी पिछले कई सालों से टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. इस बार वे एक नई भूमिका में नजर आएंगे.

टीम के साथ जुड़े रहेंगे माही

चेन्नई के मुताबिक धोनी ने भले ही कप्तानी जडेजा को सौंप दी है, लेकिन वे टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहेंगे. इसका फायदा निश्चित तौर पर टीम को मिलेगी. धोनी न सिर्फ कप्तानी से टीम को आगे ले जाते हैं, बल्कि एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. धोनी के इस फैसले से सवाल उठता है कि क्या वे इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं? धोनी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस सवाल का जवाब काफी मुश्किल है.

https://22scope.com/abhi-abhi/cds-bipin-rawats-helicopter-crashes-two-killed/

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =