‘NMACC व कतर म्यूजियम्स की साझेदारी, भारत-कतर में बच्चों की शिक्षा को मिलेगा नया आयाम’

मुंबई/दोहा : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) और कतर म्यूजियम्स ने भारत और कतर में बच्चों की शिक्षा को नई दिशा देने के लिए पांच साल की रणनीतिक साझेदारी की है। इस समझौते पर एनएमएसीसी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी और कतर म्यूजियम्स की चेयरपर्सन शेखा अल मायासा बिंत हमद बिन खलीफा अल थानी ने हस्ताक्षर किए। समारोह दोहा स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ कतर में आयोजित हुआ।

इस साझेदारी के तहत दोनों देशों में ‘म्यूजियम-इन-रेजिडेंस’ आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे

इस साझेदारी के तहत दोनों देशों में ‘म्यूजियम-इन-रेजिडेंस’ आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनमें बच्चों को खेल, कला और अनुभव के माध्यम से सीखने के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रमों का फोकस शुरुआती बाल शिक्षा पर होगा, साथ ही शिक्षकों और स्वयंसेवकों को भी नए शिक्षण तरीकों, सामग्री और प्रशिक्षण से बेहतर बनाया जाएगा। भारत में इन कार्यक्रमों को एनएमएसीसी, रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से लागू करेगा। कतर के डाडू चिल्ड्रन म्यूज़ियम से जुड़े विशेषज्ञ मास्टरक्लास और व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे। हर कार्यक्रम को स्थानीय जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा, ताकि इसका लाभ शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों तक पहुँच सके।

ईशा अंबानी ने कहा- NMACC में हमारा प्रयास है कि दुनिया के श्रेष्ठ विचार भारत तक पहुंचें

ईशा अंबानी ने कहा कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हमारा प्रयास है कि दुनिया के श्रेष्ठ विचार भारत तक पहुंचें और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर साझा किया जाए। कतर म्यूजियम्स के साथ यह साझेदारी बच्चों और शिक्षा पर केंद्रित एक सार्थक पहल है। हम मानते हैं कि संस्कृति से कल्पनाशक्ति जन्म लेती है और शिक्षा से संभावनाएं साकार होती हैं।

इस सहयोग के जरिए हम ऐसे सीखने के अनुभव तैयार करना चाहते हैं – ईशा अंबानी

उन्होंने कहा कि इस सहयोग के जरिए हम ऐसे सीखने के अनुभव तैयार करना चाहते हैं, जो हर बच्चे को आत्मविश्वास के साथ सीखने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करें। इस पहल का लक्ष्य स्कूलों, आंगनवाड़ियों, सामुदायिक केंद्रों, ग्रामीण और वंचित इलाकों तक पहुंचना है। बच्चों में रचनात्मकता, जिज्ञासा और सीखने की रुचि बढ़ाने के साथ-साथ यह साझेदारी भारत-कतर के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को भी नई मजबूती देगी।

यह भी पढ़े : ‘सपनों पर नहीं लगेगी फीस, गरीब मेधावी छात्रों के लिए ‘अमृत’ बनी यह योजना, सिविल सेवा तक राह आसान’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img