Koderma: जिले में जारी मेंटेनेंस और तकनीकी कार्यों के कारण लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। 16 दिसंबर से कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (केटीपीएस) की एक यूनिट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन पूरी तरह बंद है, जो 35 दिनों तक प्रभावित रहेगा।
132 केवीए कंडक्टर रिप्लेसमेंट बना बड़ी वजह:
केटीपीएस और बिशुनपुर ग्रिड के बीच 132 केवीए कंडक्टर रिप्लेसमेंट का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसी कारण जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है और यह स्थिति 1 जनवरी तक बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।
सीमित बिजली आपूर्ति का प्रयास:
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के बावजूद विभाग प्रयास कर रहा है कि शहरी क्षेत्रों में 16–17 घंटे, ग्रामीण इलाकों में कम से कम 12 घंटे बिजली आपूर्ति बनाए रखी जा सके। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी से जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
पहले से जारी थी अधिसूचना:
बिजली विभाग ने पहले ही 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक डोमचांच, मरकच्चो, सतगावां और जयनगर क्षेत्रों में 50 प्रतिशत बिजली आपूर्ति की अधिसूचना जारी की थी। हालांकि, मेंटेनेंस कार्य में अतिरिक्त समय लगने के कारण समस्या और बढ़ गई है।
डीसी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक:
बिजली संकट को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में डीवीसी और जेबीवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में डीवीसी अधिकारियों ने बताया कि कंडक्टर रिप्लेसमेंट के साथ-साथ केटीपीएस के मुख्य ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण कार्य भी चल रहा है, जो 1 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
इन इलाकों में पूरे दिन बिजली रहेगी बंद:
मेंटेनेंस कार्य के कारण शनिवार को
- मरकच्चो
- सतगावां
- डोमचांच
- जयनगर
हजारीबाग जिले का चलकुशा प्रखंड में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे आम जनजीवन और व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका है।
रिपोर्टः कुमार अमित
Highlights

