Maharashtra Local body Election : वोटिंग से पहले ही बीजेपी – शिवसेना 66 सीटों पर और एनसीपी 2 सीटों पर निर्विरोध जीती

Maharashtra Local body Election : वोटिंग से पहले ही बीजेपी – शिवसेना 66 सीटों पर और एनसीपी 2 सीटों पर निर्विरोध जीती

22 Scope News Deskमहाराष्ट्र लोकल बाडी इलेक्शन में महायुति को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। चुनाव से पहले ही कुल 68 सीटें बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन को मिले है। जिसमें बीजेपी – शिवसेना को 66 और एनसीपी को 2 सीटों कब्जा हो गया है।

बिना चुनाव लड़े ही महायुति को 68 सीटों पर निर्विरोध जीत

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में हलचल तेज हो गई है। नगर निकाय चुनाव में सभी दलों ने नामांकन दाखिल कर दिया है और अब वोटिंग की बारी है। वहीं वोटिंग से पहले महायुति को बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है और बिना चुनाव लड़े ही 68 सीटों पर जीत दर्ज हो गई है।

 नाम वापसी के बाद 68 सीटों को प्रतिद्वंदी नहीं 

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के लिये शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। ऐसे में कई अन्य पार्टियों और गठबंधन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। जिससे 68 सीटों पर महायुति उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। जिसके बाद बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी को कुल 68 सीटों पर जीत हासिल हुई दिखती है।

निर्विरोध चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी, जिसके 44 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बीजेपी ने कल्याण में 15, भिवंडी में छह, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में दो-दो, पनवेल में छह, धुले में चार, जलगांव में छह और अहिल्यानगर में तीन जीत हासिल की। शिवसेना ने ठाणे में सात, भिवंडी में दो, कल्याण में सात और जलगांव में छह सीटें जीतीं। अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने जलगांव में दो निर्विरोध मुकाबले जीते। इस्लामिक पार्टी ने भी एक सीट निर्विरोध जीती।मुबंई महा नगरपालिका चुनाव में कुल 227 सीटों में बीजेपी 137 सीटों पर और शिवसेना शिंदे गुट 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढे :  नए साल में CM नीतीश का बड़ा फैसला, बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा इलाज, जारी किया QR कोड

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img