बांका : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रानीकित्ता-कसबा मुख्य पथ पर विदुआ गांव के समीप पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पिकअप चालक समेत वाहन पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मैनमा ओपी थानाध्यक्ष अयांश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला व तुरंत अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। रेफरल अस्पताल में डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों की पहचान मंझगांय गांव निवासी पिकअप चालक अमर रंजन, अंकुश कुमार और पियुष कुमार के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।

पिकअप वाहन कसबा की ओर जा रहा था – घायल पियुष कुमार
अस्पताल में इलाजरत घायल पियुष कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन कसबा की ओर जा रहा था। विदुआ गांव के पास सड़क पर अचानक आई एक महिला को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बबुल के पेड़ से जा टकराया। वहीं मैनमा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जबकि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : घने कोहरे की वजह से बख्तियारपुर-बाढ़ फोरलेन पर कई गाड़ियां की आपस में टक्कर, दो की मौत…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

