Breaking News: बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर 4 से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थिति तनिष्क शोरूम में लूट की प्रयास विफल हो गई है. स्टाफ ने अपनी सूझबूझ से इस लूट कांड को विफल किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 5 अपराधी तनिष्क शोरूम में लूट कांड को वारदात देने के लिए ग्राहक बनकर घुसे थे. जिसके बाद तनिष्क शोरूम के एक स्टाफ ने सूझबूझ से मौके पर ही हुंटर बजा दी. जिसके बाद हुंटर की आवाज सुनकर सभी अपराधी शोरूम से भाग निकले.
Breaking News: जांच में जुटी पुलिस
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम तनिष्क शोरूम में लगे CCTV को खंगाल रही है. ताकि लूटकांड को अंजाम देने आए अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाए. वहीं मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन भी कार्रवाई में जुट गए हैं और जिस तरफ अपराधी भागे हैं उधर के सभी CCTV की तलाशी ली जा रही है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights

