BJP Jharkhand: झारखंड भाजपा में Leadership Election की घड़ी, 13 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव

BJP Jharkhand: झारखंड भाजपा में 13 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों का चुनाव होगा. आदित्य साहू का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.


BJP Jharkhand13 जनवरी को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगा चुनाव

BJP Jharkhand रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया 13 जनवरी को झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में करायी जाएगी. यह पूरी चुनावी प्रक्रिया नवनियुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल उरांव की निगरानी में संपन्न होगी. पार्टी आलाकमान ने उन्हें इस अहम जिम्मेवारी के लिए नियुक्त किया है. जुएल उरांव सोमवार को रांची पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत करेंगे.


Key Highlights

  • 13 जनवरी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव

  • चुनाव प्रक्रिया केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की निगरानी में

  • एक से अधिक नामांकन पर ही होगा औपचारिक मतदान

  • राष्ट्रीय परिषद के लिए 108 राज्य परिषद सदस्य कर सकेंगे नामांकन

  • आदित्य साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय


 BJP Jharkhand:नामांकन की संख्या पर टिका है चुनाव या सीधी घोषणा का फैसला

पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए यदि एक से अधिक नामांकन होते हैं तभी औपचारिक चुनाव कराया जाएगा. अगर सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल किया जाता है तो उसी आधार पर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य परिषद के 108 सदस्य अपने अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
इस बार संगठन में आपसी सहमति से एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि निर्विरोध चुनाव की स्थिति बन सके.

BJP Jharkhand:आदित्य साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू का नाम सबसे आगे है. संभावना जतायी जा रही है कि वे इस पद के लिए सिंगल नामांकन दाखिल करेंगे. यदि ऐसा होता है तो उन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी उनके नाम पर सहमति जता दी है, जिससे उनके अध्यक्ष बनने की संभावना और मजबूत मानी जा रही है.

 

 

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img