जेपीएससी ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी किया। अभ्यर्थी 14 से 19 जनवरी तक अंक देख सकते हैं और उत्तरपुस्तिका के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JPSC CDPO रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी 14 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर अपने प्राप्तांक देख सकेंगे। इसी अवधि में वे उत्तरपुस्तिका अवलोकन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि तय समयसीमा के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तरपुस्तिका देखने के लिए आवेदन किया होगा, उन्हें ई मेल के माध्यम से तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी।
Key Highlights
जेपीएससी ने सीडीपीओ परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी किया
14 से 19 जनवरी तक अभ्यर्थी अपने अंक देख सकेंगे
इसी अवधि में उत्तरपुस्तिका अवलोकन के लिए ऑनलाइन आवेदन
20 और 21 जनवरी को आयोग कार्यालय में आंसरशीट देखी जा सकेगी
प्रति उत्तरपुस्तिका 20 रुपए शुल्क निर्धारित
JPSC CDPO: 20 और 21 जनवरी को आयोग कार्यालय में होगा अवलोकन
जेपीएससी के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन 20 और 21 जनवरी को आयोग कार्यालय में कराया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। प्रति उत्तरपुस्तिका 20 रुपए शुल्क तय किया गया है। अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचकर अपनी उत्तरपुस्तिका देखकर मूल्यांकन की प्रक्रिया की जांच कर सकेंगे।
JPSC CDPO: कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स
जारी कट ऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ 421.50, अनारक्षित महिला के लिए 409.00, एससी के लिए 385.00, एसटी के लिए 382.00 और एसटी महिला के लिए 366.00 अंक तय किए गए हैं। अति पिछड़ा वर्ग महिला का कट ऑफ 400.25, ईडब्ल्यूएस 399.50 और ईडब्ल्यूएस महिला का 397.00 रहा है।
दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 364.00, मूक बधिर के लिए 385.00 और अस्थि बाधित के लिए 367.25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
JPSC CDPO: क्यों जरूरी है यह जानकारी
कट ऑफ जारी होने से अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट हो जाता है कि चयन की सीमा क्या रही है और वे अपनी श्रेणी में कहां तक पहुंचे हैं। वहीं उत्तरपुस्तिका अवलोकन की सुविधा से अभ्यर्थी अपने अंकों और मूल्यांकन की पारदर्शिता को परख सकते हैं। इससे चयन प्रक्रिया में भरोसा भी मजबूत होता है।
Highlights

