कटिहार : कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार चंदूलाल स्कूल के पास स्थित धीरज ज्वेलर्स में रंगदारी नहीं देने पर एक अपराधी ने दुकानदार पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब दुकान के मालिक धीरज अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और उनसे रंगदारी की मांग करने लगा। धीरज के इनकार करते ही आरोपी ने उनके सिर और चेहरे पर कई बार वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
धीरज के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और हमलावर को धर दबोचा
आपको बता दें कि धीरज के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और हमलावर को धर दबोचा। पहले उसे काबू में लेकर पकड़ा गया और जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। हमलावर की पहचान नया टोला निवासी बाजवा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह नशे का आदी है और स्मैक के नशे में अक्सर रहता है।

इलाके में घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है
इधर, घायल धीरज को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। परिजनों का कहना है कि हमले में उनके चेहरे पर कई जख्म आए हैं। फिलहाल नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इलाके में घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़े : कटिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार व नशे के जाल का खुलासा, दबोचे गए 4 आरोपी…
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights


