Breaking News – रेलवे बोर्ड ने दी ललित ग्राम वीरपुर रेल लाईन को मंजूरी, डीपीआर बनाने का प्रक्रिया शुरू
22 Scope News Desk : सुपौल और कोसीवासियों की वर्षों पुरानी मांग को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड ने ललित ग्राम वीरपुर रेल लाईन को मंजूरी दे दी है। जिसका डीपीआर बनना शुरू हो गया है। ललित ग्राम से वीरपुर के बीच कुल 22 किलोमीटर की यह रेलवे लाईन बनने वाली है। वहीं रेलवे बोर्ड ने सीतामढ़ी से निर्मली रेलवे लाईन को भी मंजूरी दी है यह रेलवे लाईन कुल 188 किलोमीटर लंबी है। कोसीवासियों की वर्षों पुरानी यह मांग पुरी होने से खुशी की लहर है।
Highlights


