रांची के प्रमुख निजी स्कूलों में Class 11 Admission शुरू, ऑनलाइन फॉर्म, ऑफलाइन टेस्ट और प्रोविजनल एडमिशन के बाद फाइनल सीट कंफर्म होगी
Class 11 Admission रांची: राजधानी रांची के प्रमुख निजी स्कूलों में कक्षा 11वीं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनवरी के पहले सप्ताह से ही कई स्कूलों ने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। अधिकतर स्कूल जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। इच्छुक छात्र स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म भरने के बाद छात्रों का ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन टेस्ट लिया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को पहले प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा, जबकि 10वीं का रिजल्ट आने के बाद अंकों और एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर उनकी फाइनल सीट कंफर्म होगी। बेहतर एकेडमिक रिकॉर्ड और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके छात्रों को कई स्कूलों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा भी मिल रही है।
Key Highlights
रांची के निजी स्कूलों में 11वीं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन फॉर्म और ऑफलाइन एडमिशन टेस्ट के बाद प्रोविजनल एडमिशन
10वीं के रिजल्ट के बाद ही फाइनल सीट कंफर्म होगी
मेधावी और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी छात्रों को डायरेक्ट एडमिशन
डीपीएस, जेवीएम, कैरलि, डीएवी और शारदा ग्लोबल जैसे स्कूल शामिल
Class 11 Admission: प्रमुख स्कूलों में नामांकन की स्थिति
जेवीएम श्यामली में जनवरी के अंतिम सप्ताह से 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे। फॉर्म की संभावित कीमत 2000 रुपए रखी गई है और स्कूल की वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकेगा। करीब एक महीने तक नामांकन के लिए पोर्टल खुला रहेगा।
डीपीएस रांची में 10 जनवरी से 30 जनवरी तक नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म की कीमत 3500 रुपए है और रजिस्ट्रेशन स्कूल की वेबसाइट पर किया जा सकता है। एप्टीट्यूड टेस्ट की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। अच्छे एकेडमिक और स्पोर्ट्स रिकॉर्ड वाले छात्रों को डायरेक्ट एडमिशन का भी मौका मिलेगा।
Class 11 Admission:
कैरलि स्कूल में जनवरी के अंतिम सप्ताह से नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे। स्टूडेंट्स स्कूल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसकी कीमत 2000 रुपए रखी गई है और लगभग 20 दिन तक आवेदन की सुविधा दी जाएगी। यहां नामांकन के लिए ऑफलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा।
डीएवी गांधीनगर में 15 जनवरी से फॉर्म मिलना शुरू होगा। पैरेंट्स स्कूल के फी काउंटर से सुबह 8.30 से 1 बजे तक ऑफलाइन फॉर्म ले सकते हैं। स्कूल की वेबसाइट पर भी फॉर्म उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर भरकर स्कूल में जमा किया जा सकता है। फॉर्म शुल्क 1500 रुपए रखा गया है।
शारदा ग्लोबल स्कूल में 18 जनवरी से 11वीं के लिए नामांकन फॉर्म उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत 1200 रुपए है। फॉर्म स्कूल की वेबसाइट और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिलेंगे।
Class 11 Admission: बेहतर करियर के लिए स्कूल बदलने का ट्रेंड
कैरलि स्कूल के प्रिंसिपल राजेश पिल्लई के अनुसार, नर्सरी से 10वीं तक एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद बच्चे उस माहौल के अभ्यस्त हो जाते हैं, लेकिन बेहतर करियर की चाह में वे 10वीं के बाद नए और अच्छे संस्थानों का चुनाव करते हैं। नया संस्थान बच्चों को नई ऊर्जा, नई सोच और नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है, जिससे उनका समग्र विकास होता है।
Highlights

