Ranchi Theft Case में Police Inaction :60 लाख के जेवर चोरी का मामला। पीड़िता का आरोप, पांच महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई।
Ranchi Theft Case में Police Inaction रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र से एक गंभीर चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बरियातू स्थित गौतम बुद्ध मार्ग के पेवल वे ए ब्लॉक, फ्लैट नंबर 801 में रहने वाले सुशील कुमार लाठ की पत्नी ममता लाठ ने अगस्त 2025 में अपने घर की आलमारी से करीब 60 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
ममता लाठ का आरोप है कि पुलिस ने जिन लोगों पर चोरी की आशंका जताई गई थी, उनसे केवल फोन पर बातचीत की गई। न तो आरोपी चालक की तलाश की गई और न ही संदिग्ध नौकरानी के खिलाफ प्रभावी जांच आगे बढ़ी।
Ranchi Theft Case में Police Inaction : मुख्यमंत्री और सिटी एसपी को लिखना पड़ा पत्र
पुलिस की कथित उदासीनता से परेशान होकर ममता लाठ ने मुख्यमंत्री और सिटी एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सिटी एसपी ने बरियातू पुलिस को जांच के निर्देश दिए, लेकिन इसके बावजूद पुलिस टालमटोल करती रही। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और अन्य अहम सबूत भी उपलब्ध कराए हैं।
Key Highlights
बरियातू में 60 लाख के जेवर चोरी का मामला
पांच महीने बाद भी ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं
पीड़िता ने मुख्यमंत्री और सिटी एसपी को लिखा पत्र
चालक और नौकरानी पर साजिश का आरोप
थाना प्रभारी ने पूछताछ का आश्वासन दिया
Ranchi Theft Case में Police Inaction : चालक और नौकरानी पर साजिश का आरोप
ममता लाठ के अनुसार उनके घर में गुमला निवासी चालक करीब डेढ़ साल से काम कर रहा था। वह अक्सर लंच के लिए जाने के बाद चार घंटे देर से लौटता था। इस पर पति द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद उसका व्यवहार बदला। उसी चालक ने अपने गांव की रहने वाली एक महिला को नौकरानी के रूप में उनके यहां काम पर रखवाया था। ममता का आरोप है कि चालक और नौकरानी ने मिलकर साजिश के तहत जेवरात की चोरी की।
Ranchi Theft Case में Police Inaction : नौकरानी और पति जेल जा चुके, चालक पर अब भी संदेह
इस मामले में नौकरानी और उसके पति की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें जेल भेजा गया था। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं। हालांकि नौकरानी के पास से कोई जेवर बरामद नहीं हुआ। जिस चालक पर संदेह जताया गया है, वह अब भी पुलिस जांच के दायरे में है।
बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संदिग्ध चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Highlights

