Gumla News: गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित बंटी मैरिज हॉल में गुमला जिले तथा सिसई भरनो प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने वाहन संचालकों के साथ बैठक किया. पिछले दिनों भरनो थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की गई थी. बैठक में एसडीओ गुमला राजीव नीरज, एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव, डीटीओ गुमला ज्ञान शंकर जायसवाल, डीएमओ गुमला विभूति कुमार, सड़क सुरक्षा मैनेजर गुमला प्रभास कुमार, सिसई सर्किल इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ सिसई रमेश यादव, सीओ सिसई अशोक बड़ाईक, थाना प्रभारी सिसई संतोष कुमार सिंह, भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने वाहन संचालकों के साथ भरनो में घटी दर्दनाक घटना की चर्चा की और कहा गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है.
Gumla News: बैठक में पदाधिकारी ने ये बताया
बैठक में पदाधिकारी ने बताया कि अभी गुमला रांची नेशनल हाईवे में और सड़क दुर्घटना में अक्सर एक विशेष वाहन का नाम आता है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है, भय का माहौल है. पदाधिकारियों ने वाहनों को तय पैमाने के अनुसार चलने का निर्देश देते हुए कहा कई गाड़ियों में ओवरलोडिंग होती है तथा काफी तेज रफ्तार में ड्राइवर उसको चलाते हैं. जिसके कारण दुर्घटनाएं घटती रहती है. ऐसे में गाड़ियों को अंडरलोड चलाए जाने की आवश्यकता तथा गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने की बात कही गई. ताकि दुर्घटनाएं ना घटे. इसके अलावा ओवरटेक करने के कारण भी कई बार दुर्घटना घट रहे हैं. इस पर भी चर्चा हुई संचालकों को कहा गया कि अपने ड्राइवर के ड्राइवर लाइसेंस को सही तरीके से चेक किया जाए तथा उसके चरीत्र का सत्यापन करने के बात कही गई. बताया गया कि कई बार ड्राइवर शराब के नशे में भी दुर्घटना कर दे रहे हैं. इसके अलावा के ड्राइवर है जो लगातार गाड़ी चलाने के कारण थकान होती है और नींद आने के कारण भी दुर्घटनाएं घट जा रही है. ऐसे ड्राइवर को लगातार गाड़ी चलाने से रोकने के और उन्हें बीच-बीच में आराम देने की बात कही गई.
Hazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘भगवान राम से नफरत…’
Gumla News: वाहन संचालकों ने उठाए ये मुद्दे
वहीं वाहन संचालकों ने भी अपने कई मुद्दे उठाए जिसमें सड़क निर्माण के दौरान कई जगह सड़कों का खराब होना सही सिग्नल नहीं होना. ग्रामीणों के द्वारा गलत दिशा से गाड़ियां चलाना और भी कई कारण बताएं जिसके कारण से दुर्घटनाएं घट रही है. उसको प्रशासन स्तर से ठीक करने की मांग की गई. प्रशासन के द्वारा हाईवे में स्पीड नियंत्रण के लिए डिवाइस लगाने के बात कही गई. साथ ही साथ सड़कों में जहां कहीं सिग्नल की कमी अथवा अन्य परेशानी है उसके लिए एनएचआई से बात करने का आश्वासन भी दिया गया. प्रशासन और वाहन संचालक के बीच आपसी समन्वय बनाने के लिए यूनियन बनाने की भी चर्चा की गई. बताया गया कि यूनियन के द्वारा वाहन संचालक जहां अपनी समस्याओं को प्रशासन के बीच रख सकते हैं वहीं प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश भी यूनियन के द्वारा सभी वाहन संचालक को मिल सकते हैं. ऐसे में काम में समन्वय बना रहेगा.
इसके अलावा गलत डायरेक्शन से चलने वाली गाड़ियों के लिए जागरूकता चलाने की भी चर्चा हुई और बताया गया कि अभी 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. ऐसे में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए कैसा सावधानियां से अवगत कराया जा रहा है.
Gumla News: एक दिन और रखी जाएगी बैठक
अंत में आपसी बातचीत के बाद और एक दिन बैठक रखे जाने के बात कही गई प्रशासन और वाहन संचालकों के बीच इस बैठक से काफी संतुष्टि देखी गई और सब ने अपने स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का आश्वासन भी दिया. मौके पर शमीम खान, जवाहिर जायसवाल राधेश्याम ओहदार, मुकेश सिंह मधु सिंह, मुनेश साहू, छोटू महतो मुकरम अंसारी, जितेंद्र साहू, रहमत खान, नूर मलिक, चिंटु साहू, अशोक महतो समेत कई वाहन संचालक उपस्थित थे. गुमला से अमित राज की खबर…
Highlights

