मधेपुरा में बड़ा सड़क हादसा, SH-91 पर ट्रक-कार की भीषण टक्कर, 4 बच्चे समेत 6 गंभीर रूप से घायल

मधेपुरा : मधेपुरा जिले से इस वक्त एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। सुबह-सुबह मधेपुरा जिले के मुरलीगंज से बिहारीगंज जाने वाली मुख्य सड़क एसएच-91 पर रजनी पंचायत स्थित शिव मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार और डॉक्टर मुकेश पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज तीनटोलिया वार्ड संख्या-14 निवासी रमेश चौधरी, शंभू चौधरी, रामविलास मेहता, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार और उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार दो महिलाएं सुरक्षित बताई जा रही हैं।

Madhepura Acc 1 22Scope News

आल्टो कार से मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए सुपौल के प्रतापगंज से महादेवपुर घाट जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग डीएल-3-सीबी-सी-8121 नंबर की आल्टो कार से मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए सुपौल के प्रतापगंज से महादेवपुर घाट जा रहे थे। इसी दौरान रजनी के पास तीखे मोड़ पर बिहारीगंज से आ रही बीआर-11-जीबी-8025 नंबर की ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। फिलहाल सभी गंभीर घायलों का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Madhepura Acc 2 22Scope News

Madhepura Acc 3 22Scope News

यह भी पढ़े : 27 भूमिहीन परिवारों को मिला अपना आशियाना, प्रशासन की पहल से जगी नई उम्मीद…

रमण कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img