जमुई : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव जमुई पहुंचे, जहां स्थानीय परिसदन भवन में मीडिया कर्मी से मुखातिब हुए और सर्वप्रथम नए साल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और सत्ता के कार्यशैली पर सवाल उठाया।
लोगों पर तंत्र हॉबी हो गया व सारे मशीनरी ने अपने ढंग से काम किया है – पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव
पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लोगों पर तंत्र हॉबी हो गया और सारे मशीनरी ने अपने ढंग से काम किया है। यदि एनडीए को सत्ता आनन-फानन में या किसी विशेष परिस्थिति में मिली है, तो सबसे पहले उसे जनविश्वास जीतने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए हल्की-फुल्की बयानबाजी से बचना चाहिए और जनता की वास्तविक समस्याओं पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।

‘सरकार यह कह रही है कि यदि सड़क पर गड्ढे हैं तो बताइए, इनाम मिलेगा, जबकि यह सरकार की मूल जिम्मेदारी है’
जयप्रकाश नारायण यादव ने आगे बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह कह रही है कि यदि सड़क पर गड्ढे हैं तो बताइए, इनाम मिलेगा, जबकि यह सरकार की मूल जिम्मेदारी है। जनता क्यों बताए कि कहां समस्या है, सरकार को खुद जमीनी स्तर पर हालात की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर सरकार चुप बैठी है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।
NDA सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है और पूरी सरकारी मशीनरी अपने ढंग से काम कर रही है – पूर्व मंत्री
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है और पूरी सरकारी मशीनरी अपने ढंग से काम कर रही है। बिहार में हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। युवाओं के लिए रोजगार और नौकरी के वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ लोकसभा और विधानसभा सत्र के बाद सड़क पर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी और धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। भले ही उनकी पार्टी संसद में संख्या में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन सड़क को सुनसान नहीं रहने दिया जाएगा। जनसवालों, जन समस्या, समाज के सभी वर्गों के हितों को लेकर के, रोजगार, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर के सड़क पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा- 24 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जिला मुख्यालय में संकल्प कार्यक्रम के रूप में मनाई जाएगी
जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि 24 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जिला मुख्यालय में संकल्प कार्यक्रम के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला हो रहा है और इन्हें कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, स्पेशल पैकेज, महिलाओं को दो लाख देने के आर्थिक सहायता का वादा और युवाओं को नौकरी जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

यह भी पढ़े : जमुई शिक्षा विभाग की लापरवाही से विधालय बना खलिहान,विधालय के छत पर बने धान के पुंज…
ब्रह्मदेव प्रसाद की रिपोर्ट
Highlights


