मंत्री अरुण शंकर ने कहा- वसंतोत्सव उल्लास और सृजनात्मक ऊर्जा का प्रतीक

पटना : पटना का भारतीय नृत्य कला मंदिर शुक्रवार को उस समय सांस्कृतिक चेतना और सृजनात्मक ऊर्जा से सराबोर हो उठा, जब कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘वसंतोत्सव’ का शानदार आगाज हुआ। यह शाम केवल ऋतुराज वसंत के स्वागत की नहीं थी, बल्कि कला के पुनर्जीवित होते गौरव की भी साक्षी बनी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार बिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

​साधना और शौर्य का अद्भुत संयोग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन एक दिव्य त्रिवेणी जैसा है। एक ओर हम विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं। वसंत हमारी लोक-परंपराओं को वह मंच देता है जहां सृजन और सजगता एक साथ मिलते हैं। उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की और घोषणा की कि पुनर्जीवित मुक्ताकाश मंच आने वाले समय में कला-साधना का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।

Minister Arun Shankar 8 22Scope News

Minister Arun Shankar 1 22Scope News

स्मृतियों के साथ नया सवेरा

विभागीय सचिव प्रणव कुमार ने कार्यक्रम के भावुक क्षणों को साझा करते हुए कहा कि मुक्ताकाश मंच का जीर्णोद्धार एक संकल्प था, जो आज मंत्री के सहयोग से साकार हुआ है। उन्होंने कला-प्रेमियों से अपनी गौरवशाली विरासत को संजोने का आह्वान किया।

Minister Arun Shankar 2 22Scope News

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल, नवजीवन और नवसृजन का प्रतीक

सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी ने वसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन नवजीवन और नवसृजन का प्रतीक है। खुले आकाश के नीचे यह मंच कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अनूठा अवसर प्रदान करेगा तथा कला एवं कलाकारों के हित में यह एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Minister Arun Shankar 3 22Scope News

मंत्री एवं विभागीय सचिव के मार्गदर्शन से संभव – प्रशासी पदाधिकारी कहकशां

स्वागत संबोधन में भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी कहकशां ने मंत्री, विभागीय सचिव, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक, विभाग के संयुक्त सचिव, उपस्थित अधिकारियों, कलाकारों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों एवं कला-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लगभग एक दशक बाद इस मुक्ताकाश मंच को पुनः कला-प्रेमियों को समर्पित करते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है, जो मंत्री एवं विभागीय सचिव के कुशल मार्गदर्शन से संभव हो सका है।

Minister Arun Shankar 5 22Scope News

वसंतोत्सव की शाम कला के विभिन्न रंगों से सजी रही

फ्यूजन का तड़का – मुंबई से आए प्रसिद्ध कलाकार देवेश मिरदानी ने अपनी फ्यूजन नृत्य प्रस्तुति से परंपरा और आधुनिकता का ऐसा मेल दिखाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

Minister Arun Shankar 6 22Scope News

​सुरों की सरिता – पटना के जाने-माने गायक आलोक चौबे के गीतों ने वातावरण में एक रूहानी मिठास घोल दी।

​ब्रज का वैभव – उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (प्रयागराज) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ‘फूलों की होली’ और ‘मयूर नृत्य’ ने मंच पर साक्षात ब्रज का उत्सव जीवंत कर दिया।

Minister Arun Shankar 7 22Scope News

यह भी पढ़े : बिहार पर्यटन देगा टूरिस्ट को पांच सितारा होटल का मजा, करोड़ों के लग्जरी कैरावैन बस को मंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img