BPSC शिक्षिका ने की आत्महत्या, परिजनों और ससुराल पक्ष में बढ़ा विवाद
22 Scope News Desk : वैशाली में BPSC शिक्षका के मौत की खबर ने इलाके को गमगीन कर दिया है। मामला जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के सोहना गांव की बताई जाती है। मौत की खबर से पीड़िता के परिजनों का बुरा हाल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी एंगल से जांच शुरू कर दिया है। हालांकि मृतका का सुसाइड नोट बरामद हुआ है लेकिन सुसराल वालों में हत्या का आरोप लगाया है। मृतका ने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराते हुये लिखा है —“मम्मी पापा सॉरी, मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है”
तीन वर्षीय अबोध की मां थी मृतका
गौरतलब हो कि मृतका हाई स्कूल खाजेचांद में पदस्थापित थीं और तीन महीने की बेटी की मां भी थी। वहीं मृतका का पति एक नीजि बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों के आरोप और सुसाइड नोट मिलने से पुलिस भी मामले की जांच में सावधानी बरत रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढे : सरकारी बैंक आज नहीं खुलेंगे, लगातार चौथे दिन बैंकिंग सेवाएं ठप
Highlights


