बगहा : निगरानी विभाग ने घूस लेते मुखिया को किया गिरफ्तार- बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के मंझरिया पंचायत से है, जहां घूस लेते मंझरिया के मुखिया ब्रजेश राम की गिरफ्तारी हुई है. आपको बता दें कि 15 हजार रुपए घूस लेते निगरानी विभाग ने पकड़ा है. मुखिया ब्रजेश राम भैरोगंज में सरकारी योजना के बदले में घूस ले रहा था.
निगरानी टीम के मुताबिक वार्ड के कार्यों को मूर्तरूप देने हेतु मुखिया ने तीन वार्ड सदस्यों से नजराना मांगा था. इस बात की शिकायत वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस को की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल निगरानी विभाग मुखिया ब्रजेश राम से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार