Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सीएम नीतीश ने सम्राट अशोक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन, जयंती मनाने पर कह दी बड़ी बात

पटना : राजधानी पटना में बने सम्राट अशोक की प्रतिमा पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक को शुरू से ही हम लोग मानते रहे हैं

और पटना में इतना बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है,

जिसका नाम सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर रखा गया.

कई लोग दूसरे दिन इनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन अष्टमी को ही इनकी जयंती मनानी चाहिए.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे पहले उन्‍होंने की थी.

वहीं एमएलसी चुनाव में एनडीए को मिली बढ़त पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि

इस चुनाव में जनता नहीं चुनती है यह चुनाव कैसे होता है सब जानते हैं.

बोचाहां उपचुनाव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीत तो एनडीए को मिलेगी.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 10 तारीख को बोचहां जाएंगे.

बिहार एनडीए में मतभेद

बता दें कि बिहार में इन दिनों भारत के महानतम शासकों में से एक सम्राट अशोक की काफी चर्चा हो रही है. मौर्य वंश के यशस्‍वी शासक रहे सम्राट अशोक की जयंती मनाने को लेकर बिहार एनडीए में गहरे मतभेद उभर कर सामने आए हैं. बिहार बीजेपी ने 8 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती मनाई थी. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू शनिवार को इस महान शासक की जयंती मना रही है.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया ये तर्क

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्‍वेंशन हॉल पहुंचकर महान शासक की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्‍हें याद किया. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा, ‘सम्राट अशोक की जन्‍मतिथि को लेकर काफी विवाद था. मैंने विशेषज्ञों को बुलाकर पूछा कि सम्राट अशोक की जयंती कब मनायी जानी चाहिए? इसके बाद सम्राट अशोक की जन्‍मतिथि अष्‍टमी के दिन तय की गई. ऐसे में सभी को इसी दिन सम्राट अशोक की जयंती मनानी चाहिए. हमने आज के दिन के लिए एक दिन का राजकीय अवकाश भी घोषित किया है, लिहाजा जयंती समारोह इसी दिन मनाया जाना चाहिए.’

बीजेपी ने 8 अप्रैल को मनायी जयंती

बिहार भाजपा ने शुक्रवार को ही सम्राट अशोक की जयंती मना ली. इस मौके पर पटना में पार्टी के बड़े-बड़े दिग्‍गज जुटे थे. पूरे शहर को पोस्‍टर-बैनर से पाट दिया गया था. इससे पहले जेडीयू के दिग्‍गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सम्राट अशोक की जयंती मनाने को लेकर इतना विवाद क्‍यों है? शनिवार को सीएम नीतीश ने सम्राट अशोक की जयंती मानने की शुरुआत करने का दावा करते हुए सभी से इसी दिन समारोह आयोजित करने की अपील भी की.

रिपोर्ट: प्रणव राज

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe