गोड्डा में करीब 9 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग, जानिए आचार संहिता को लेकर डीसी ने क्या कहा

गोड्डा : गोड्डा में करीब 9 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की

अधिसूचना जारी होने के साथ ही तय हो गया कि गोड्डा में प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ चरण में चुनाव होना है.

इसके तहत प्रथम चरण में गोड्डा, पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में चुनाव होगा.

वहीं दूसरे चरण में महगामा, पथरगामा व बसंतराय शामिल है.

तीसरे चरण में गोड्डा जिले में चुनाव नहीं हैं.

चौथे व अंतिम चरण में मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर में चुनाव होना है.

2471 मतदान केंद्र बनाए गए

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 2471 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

और 10131 मतदानकर्मी लगाए जाएंगे.

जिले में कुल 24 जिला परिषद सदस्य, 246 पंचायत समिति सदस्य,

197 मुखिया व 2471 वार्ड सदस्य का निर्वाचन होना है.

जिले में कुल 353 सामान्य, 1121 संवेदनशील व 997 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गए हैं.

चुनाव को लेकर जिले के कुल 8,85,072 मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे.

इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,56,259 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4,28,813 है.

मतगणना केंद्र जिला के दो जगहों पर बनाया गया

गोड्डा जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसे में अब कोई नई घोषणा, योजना की शुरुआत व उद्घाटन जैसे कार्य नहीं होंगे.

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले से सख्ती से निबटा जाएगा. मतगणना केंद्र जिला के दो जगहों पर बनाया गया है. एक गोड्डा में और दूसरा ललमटिया आईटीआई भवन में होगा.

राज्य में 4 चरणों में होगा चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 4 चरणों में पंचायत चुनाव होगा. इसके लिए मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. वोटिंग 14 मई, 19 मई, 24 मई और 27 मई को होगी. मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाएं होगी.

53480 मतदान केंद्र बनाए गए

उन्होंने कहा कि राज्य के 4345 पंचायत में मतदान होगा. जिसमें 53480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. झारखंड में 1 करोड़ 96 लाख 16 हजार 504 मतदाता है. मतदान के लिए 12 प्रकार के पहचान पत्र मान्य होंगे. वहीं वोटिंग के लिए मतदाता पेटी का उपयोग होगा.

 

रिपोर्ट : प्रिंस

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 8 =