दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
Patna– दानापुर और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 13226/13225 दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
का परिचालन आईसीएफ कोच के बदले अब एलएचबी कोच से किया जायेगा.
गाड़ी सं. 13226/13225 दानापुर-जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से दिनांक 18.04.2022
एवं जयनगर से दिनांक 19.04.2022 से एलएचबी रेक द्वारा संशोधित कोच संयोजन (Composition) के साथ परिचालित की जायेगी ।
वर्तमान में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच, एसी चेयरकार का 01 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच हैं ।
एलएचबी रैक में परिवर्तन के उपरांत इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 06 कोच, चेयरकार के 03 कोच,
एसीचेयर कार का 01 कोच, एसएलआर का 01 कोच एवं पावर कार का 01 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे.
रिपोर्ट-शक्ति
आप इसे भी पढ़
- कुड़मी समुदाय पर लागू नहीं होता हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, जनजाति समुदाय का हिस्सा है कुड़मी – कुड़मालि कुंबा
- कहां है मेरा 100 एकड़ जमीन और बंसत कुंज, दिल्ली में 8 करोड़ की संपत्ति, पूरा मामला एक राजनीतिक षडयंत्र- बंधु तिर्की
- जमीन लूटा, नौकरी लूटी, बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है, अब तो मिट्टी मांगे खून- लोबिन हेम्ब्रम
- देवघर रोपवे हादसे पर हाई कोर्ट ने किया सरकार को तलब, कहा 2009 की दुर्घटना से नहीं लिया कोई सबक
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से भारी चूक, भगदड़ के बीच आरोपी गिरफ्तार