Saturday, August 2, 2025

Related Posts

दिल्ली : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा पर पथराव की गई.

इसके बाद उपद्रवियों ने आगजनी भी की. इसके बाद विवाद हिंसा में बदल गया.

इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहांगीरपुरी में

आरएएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गई. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है.

अमित शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात

इस हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की.

अमित शाह ने दोनों अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि

दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चले, इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जाएं.

दोषियों को मिले सख्त सज़ा- अरविंद केजरीवाल

वहीं, इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील है कि वह एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें. उन्होंने आगे कहा, ‘’बिना शांति देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंयां और दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे.’’

साजिश के तहत हुआ पथराव- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘’हनुमान जन्मोत्सव पर आज जहांगीरपूरी दिल्ली में पथराव की घटना हुई. ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साज़िश के तहत हो रहा है. इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले.’’

शोभायात्रा पर हुआ पथराव

बता दें कि आज हनुमान जयंती के मौके पर पूरे देश में महाउत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई. यहां कुशल सिनेमा के पास शाम करीब साढ़े 5 बजे शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe