Aurangabad car accident–
कोलकाता से गोरखपुर जा रही एक एक्सयूवी कार का दो डंपर के बीच फंस जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी,
जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.
मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी नन्दकिशोर कुमार, जबकि घायल की पहचान अजय शाही ,
अनिरुद्ध सिंह और जुगनू के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी गोरखपुर से कोलकाता गए थे, लौटने के क्रम शनिवार की रात को औरंगाबाद
में आराम किया और रविवार की सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हुए.
लेकिन जैसे ही बारुण थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित बब्लू लाइन होटल के समीप पहुंचे, डंपर ने पीछे टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक डंपर से टकरा गई और
दोनों डंपरों के बीच पीस कर रह गयी.
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.आनन फानन में स्थानीय लोगों की पहल से सभी को सदर,
अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नन्दकिशोर को मृत घोषित कर दिया.
दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी घायल किसी कंट्रक्शन कम्पनी के संवेदक है और उसी सिलसिले में गोरखपुर जा रहे थे.
इधर दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बारुण थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है.
रिपोर्ट-दीनानाथ