Ranchi–भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार द्वारा त्रिकुट रोपवे दुर्घटना की जांच के लिए बनायी गयी समिति को आईवास बतलाया है.
दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह दुर्घटना राज्य सरकार की विफलता का परिचायक है. राज्य सरकार की किसी भी ऐंजन्सी या उसके द्वारा गठित समिति से दुर्घटना की सच्चाई सामने नहीं आ सकती.
इसके लिए जरुरी है कि इसकी जांच उच्च न्यायालय या किसी किसी सेवानिवृत न्यायाधीश के करवायी जाए. राज्य सरकार जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दोषियों को बचाना चाहती है.
यदि मामले की जांच कर दोषियों को सजा नहीं दी गयी तो इसकी पुनरावृति रोकी नहीं जा सकती है.
बता दें कि देवघर में त्रिकुट रोपवे दुर्घटना में तार टूट जाने से रोपवे पत्थर से टकरा गया था, इसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी थी, बाद में रेस्कयू अभियान के दौरान दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी.
NDRF और वायु सेना की टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चला कर 60 यात्रियों को बाहर निकाला था. हादसे के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमिटी का गठन किया था. कमिटी को दो माह के अन्दर अपनी रिपोर्ट देनी है. उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जानी है.
अब भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश इस मामले की जांच उच्च न्यायालय या किसी किसी सेवानिवृत न्यायाधीश से करवाने की मांग कर रहे हैं.