अहमदाबाद : दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन- ब्रिटेन के
Highlights
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच गये हैं.
वे अहमदाबाद में बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि भारतीय राजनीति में अभी बुलडोजर का शोर सुनाई दे रहा है,
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आज अपने भारत दौरे की शुरुआत भी
बुलडोजर प्लांट के उद्घाटन से करने वाले हैं.
पीएम बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे.
ये यूनिट बुलडोज़र समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी का है.
पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,
कारोबारियों से बात करेंगे और कल दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम होंगे.
वह साबरमती में गांधी आश्रम भी जा सकते हैं. इसके बाद वह 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. मालूम हो कि इससे पहले भी कई विदेशी मेहमान भारत दौरे पर आ चुके हैं, जो दिल्ली के अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी गए हैं.
बापू के चित्र पर किया माल्यार्पण
उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया. उसके बाद चरखा चलाकर सूत काता. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं. यहां उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की ऑटोबायोग्राफी ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज’ यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को साबरमती आश्रम के तरफ से गिफ्ट की जाएगी. यह किताब महात्मा गांधी की दो किताबों में से एक है, जो कभी पब्लिश नहीं हुई. इससे पहले अहमदाबाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ.
कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों की करेंगे घोषणा
यह पहला मौका है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में ब्रिटिश पीएम जॉइंट ट्रेड के कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों की घोषणा करेंगे. भारत और ब्रिटेन दोनों ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जॉनसन की इस विजिट से इस तरफ अहम प्रगति होगी. ब्रिटेन, भारत के साथ सालाना कारोबार को 2.89 लाख करोड़ तक ले जाने का इच्छुक है.
गुजरात में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जॉनसन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुरुवार को गुजरात में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 22 अप्रैल को मोदी के साथ शिखर बैठक करेंगे. ब्रिटिश पीएम की भारत दौरे से पहले ‘नए युग की ट्रेड डील’ (अर्ली हार्वेस्ट डील) की काफी ज्यादा चर्चा है. इस डील को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से अलग हटकर बताया जा रहा है. इस अर्ली हार्वेस्ट डील में गुड्स एंड सर्विसेज और निवेश को ही नहीं बल्कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई टैग) और सतत विकास को भी शामिल किया जाएगा. जॉनसन की यात्रा के समय इस पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.