Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

Indian Railway : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इस रूट पर एक माह के लिए नहीं चलेगी 22 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट और इसके पीछे की वजह

Indian Railway : ट्रेन से आप कहीं जाना चाह रहे हैं या जाने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली करीब 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बिलासपुर रेलवे जोन ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

बिलासपुर रेलवे जोन की तरफ से इसके लिए ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क का हवाला दिया है.

अधिकारियो का कहना है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क के कारण ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी.

जिन रेलगाडियों के परिचालन को रोकने का आदेश बिलासपुर रेलवे जोन की तरफ से दिया गया है

उनमें से ज्यादातर रेलगाडियां 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेंगी.

वहीं, कुछ ट्रेनों को 3 मई और 17 मई तक रद्द किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें बिलासपुर से पंजाब, राजस्थान, विशाखापट्टनम, झारसुगुडा के रूट की हैं.

साथ ही, रेलवे प्रबंधन ने भी साफ कर दिया है कि उनके पास इन रेल गाड़ियों के रद्द

होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. रद्द होने वाली ट्रेनों में दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई, 2022 को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25, 28 अप्रैल एवं 2,5, 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी.
  6. गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10, 17 मई को रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी.
  9. गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी.
  10. गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01, 02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी.
  11. गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
  12. गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी-विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी.
  13. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी.
  14. गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी.
  15. गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी.
  16. गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
  17. गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी.
  18. गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
  19. गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  20. गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  21. गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  22. गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  23. गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी.
Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe