Highlights
रांची : आज जमानत पर जेल से रिहा होंगे लालू प्रसाद- राजद सुप्रीमो व
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार को बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हो जायेंगे.
बुधवार को हाइकोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट को भेजा गया है.
इस संबंध में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार को बेल बांड भर दिया जायेगा
और दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जायेगा.
30 अप्रैल को राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना के राबड़ी देवी आवास पर पहुंच जाएंगे.
उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव 42 माह तक सजा काट चुके हैं.
लालू प्रसाद फिलहाल एम्स में इलाजरत हैं. एक सवाल के जवाब में प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद को एम्स से छोड़ा जायेगा कि नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
कुल 42 महीना जेल में रह चुके हैं राजद सुप्रीमो
उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद पशुपालन घोटाला मामले में वर्ष 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके हैं. उन्हें पशुपालन घोटाला के आरसी 64 ए/96 में सात साल, जबकि आरसी- 20, 47, 68 ए/96 में पांच-पांच साल तथा आरसी- 38 ए/96 मामले में साढ़े तीन साल की सजा हुई है. पांच मामले में अधिकतम पांच साल की सजा पूरी हो चुकी है. जेल मैनुअल के अनुसार, सश्रम कारावास के अभियुक्तों के लिए नौ महीने की सजा को एक-एक साल की सजा मानी जाती है. लालू प्रसाद को गत शुक्रवार को हाइकोर्ट से जमानत मिली थी.
चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी बेल
आपको बता दें कि लालू यादव को आधी सजा काट लेने और खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गई है. लालू यादव को एक-एक लाख रुपये का बांड व जुर्माने के 10 लाख रुपये चुकाने होंगे. आरजेडी प्रमुख को चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में पहले सजा मिल चुकी है और उनमें जमानत भी मिल गई है.
Also Read :मुजफ्फरपुर: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 लाख की शराब के साथ ट्रक जब्त
Also Read :
सीबीआई कोर्ट ने जारी किया रिहाई का आदेश, अब जेल से बाहर निकलेंगे लालू प्रसाद