Sunday, August 10, 2025

Related Posts

इश्क तकिया शरीफ के मजार पर पहुंचे नीतीश कुमार, ईद की सेवइयों उठाया लुत्फ

इश्क तकिया शरीफ के मजार पर पहुंचे नीतीश कुमार, ईद की सेवइयों उठाया लुत्फ, मांगी अमन-चैन की दुआ

Patna- ईद के पवित्र मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मितन घाट स्थित खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ के मजार प

र पहुंचे. जहां उन्होने मजार पर चादर पोसी की, इसके साथ ही बिहार में अमन चैन के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण ईद और अन्य त्योहारों

में शरीक नहीं हो पा रहा था, लेकिन कोरोना संक्रमण गुजरने के बाद एक बार फिर से यह सिलसिला शुरु हुआ है,

पूरे देश में अमन शांति बनी रहे यही मेरी दुआ है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी त्योहारों में शामिल होते रहे है. होली हो या ईद,

बकरीद लोगों से मिलना-जुलना उन्हे  पसंद है, लेकिन दो बरसों से कोरोना संक्रमण

के कारण किसी भी धार्मिक आयोजन से वह दूरी बनाये हुए थे.

कोरोना संक्रमण

की रफ्तार में कभी आने के साथ ही मुख्यमंत्री एक फिर से बाहर निकल लोगों से मिलजुल रहे हैं,

साथ ही लोगों से  मिलजुल  कर रहने और अमन शांति की अपील कर रहे हैं.

इसी कड़ी में आज वे इश्क तकिया शरीफ के मजार पर पहुंचे थें.

रिपोर्ट- उमेश चौबे

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe