मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में शराब के कारोबारी का खेल लगातार जारी है. माफिया शराब खपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पताही की है. जहां देर रात पुलिस ने मंदिर के पास वाली लीची गाछी में से जमीन में दबी हुई शराब बरामद की. सदर थाना पुलिस और पैंथर की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक डिलीवरी बॉय का पीछा करते हुए मोबाइल जवान लीची बागान गया. जहां शराब का खाली कार्टून बरामद हुआ.
शंका होने पर जब सघन छानबीन शुरू की तो वहीं पर ही जमीन के भीतर गाड़ कर रखी गई शराब की बोतलें बरामद की. पैंथर मोबाइल के द्वारा यह सूचना सदर थाने को दी गई, और अन्य पुलिस बल को बुलाया गया. जिसके बाद कुदाल से गड्ढा कर बागान के विभिन्न जगहों से भारी मात्रा शराब बरामद की गई. उक्त कार्रवाई में कारोबारी वहां से फरार हो गया. वहीं शराब को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर कर रही है.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
बिहार में बेखौफ हुए शराब माफिया, छापेमारी के दौरान पुलिस पर किया हमला
चतरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय शराब माफिया के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद
अवैध तरीके से शराब का हो रहा था निर्माण, पुलिस ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार