सहरसा : बिहार में विशेष निगरानी विभाग इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियोंऔर कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहरसा जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश चौधरी के ठिकानों पर जारी छापेमारी की है. सहरसा मंडल कारा अधीक्षक के ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर छापेमारी हुई है.
विजिलेंस की छापेमारी अभी जारी है. जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है. विशेष निगरानी इकाई (SVU) के द्वारा आज सुबह से सहरसा जिले के जेल सुपरीटेंडेंट सुरेश चौधरी के सहरसा, पटना और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और इसके साथ-साथ में उनके कार्यालय में भी छापेमारी चल रही है.
विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नयर हसन खान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब इनके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद आज इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बिहार के ही मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कृष्ण टोली स्थित एक मकान में भी छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट : शक्ति