Highlights
Patna- विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग- 50 से अधिक दमकल के सहयोग से आखिरकार विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया. इस आग पर काबू पाने में करीबन 9 घंटे का समय लगा. बताया जा रहा है कि इस आग में ग्रामीण कार्य विभाग ,पथ निर्माण विभाग, उद्योग विभाग सहित कई विभागों के कागजात जल कर हुए राख. बताया जा रहा है कि भवन में फायर सेफ्टी को कोई इंतजाम नहीं था. इस बीच डीजी अग्निशमन विभाग, शोभा अहोतकर ने आग बुझाने में देरी होने पर बिहार पुलिस को जबरदस्त फटकार लगायी है. शोभा अहोतकर ने कहा कि पुलिस की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला.
हर आग के बाद बनती है एक कमेटी, कभी नहीं आती उसकी रिपोर्ट
बता दें कि बिहार में सरकारी भवनों में आग लगने का इतिहास काफी पुराना है. हर आग की घटना के बाद उसकी जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाती है , लेकिन उसकी रिपोर्ट कभी नहीं आती. 2020 में घंटा घर के ग्रामीण विकास विभाग में आग लगी थी, तब ग्रामीण विकास विभाग के सभी कागजात जल गए थें. इसके पहले 2016 में विकास भवन में भी आग लगी थी. उस आग में स्वास्थ्य विभाग के सभी कागजात जल कर राख हो गये थें. हर आग के बाद सरकार की ओर से एक कमेटी बना कर