Jamshedpur News : सीए शैक्षणिक कार्यक्रम में नियमो में बदलाव की दी गयी जानकारी

जमशेदपुर। शुक्रवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का शुभारंभ गोलुमरी स्थित एक होटल में किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम के आरम्भ में आईसीएआई अध्यक्ष सीए देबाशीष मित्रा, आईसीएआई की सीपीइ समिति अध्यक्ष सीए राज कुमार अडूकिया, सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के चेयरमैन सीए अतुल मेहरोत्रा और रीजनल कौंसिल मेंबर मनीषा बियानी ने व्याख्यान दिया। स्वागत भाषण जमशेदपुर ब्रांच चेयरमैन सीए पंकज सिंघारी ने दिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मोटो सॉन्ग एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का समापन 14 मई शनिवार को होगा। शुक्रवार को प्रथम विषय जीएसटी नोटिसेज और निर्धारण पर नई दिल्ली से आए वक्ता सीए कौशल कुमार अग्रवाल ने अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने नोटिस के जवाब और बेहतर प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। सेशन चेयरमैन सीए संजय गोयल थे। दूसरा विषय प्रोफेशनल एथिक्स के व्यावहारिक पहलू से संबंधित था, जिसके वक्ता संस्था के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा थे। उन्होंने बताया की प्रोफेशनल एथिक्स में काफी बदलाव किये गए है, इनका पालन करने के कारण ही सोसाइटी का सीए पर अखण्ड विश्वास है। सेशन चेयरमैन सीए प्रकाश अग्रवाल थे। तीसरा विषय कंपनीज एक्ट 2013 के कारो 2020 एवं शेड्यूल 3 में आए महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में था। इन नियमो में बदलाव से बेहतर पारदर्शिता के साथ लेखा परिक्षण सम्भव होगा। सेशन चेयरमैन सीए जय प्रकाश हीरवाल थे। दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम के प्रथम दिन का सफल संचालन सचिव सीए योगेश शर्मा ने किया। वेबिनार में वक्ताओं का परिचय सिकासा अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ खण्डेलवाल, सीए बिशाखा अग्रवाल और सीए सुगम सरायवाला ने दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सीए प्रभात सक्सेरिया ने दिया। कार्यक्रम का लाभ 120 से ज्यादा सीए ने लिया। यह जानकारी शाखा सचिव सीए योगेश शर्मा ने दी।

ईडी के शिकंजे में पंचवटी बिल्डर्स के मालिक आलोक सरावगी

टी शर्ट घोटाले की जांच शुरु, एसीबी की टीम पहुंची जमशेदपुर

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img