Highlights
Ranchi-पेट्रोलियम पदार्थों पर सब्सिडी- पेट्रोल की बढ़त कीमत पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस यह जानती थी कि यदि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ेगी,तो रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के दाम बढ़ेंगे. महंगाई अनियंत्रित हो जाएगी. गरीबों का जीना दुस्वार हो जाएगा. इसलिए कांग्रेस शासनकाल में सब्सिडी देकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित किया जाता था. परंतु वर्तमान भाजपा सरकार सब्सिडी शून्य कर महंगाई नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल हुई है.
बढ़ती महंगाई पर आनन्द ले रही है केन्द्र
डा.रामेश्वर उराँव ने कहा पिछले आठ सालों में खुदरा महंगाई दर वर्तमान में सबसे अधिक 7.79 प्रतिशत है जो चिंता का विषय है. खाध्य पदार्थों पर महंगाई दर सबसे अधिक 8.38 प्रतिशत है, वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार के जो आंकड़े आये हैं, उसमें कहा गया है कि ग्रामीण भारत में महंगाई दर 8.38 है, जो यह दर्शाता है गांवों में महंगाई ज्यादा प्रभावशाली है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा दिल्ली में एक बार प्याज की कीमत अचानक से बढ़ गई तो मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महाराष्ट्र से प्याज मंगवाकर सप्लाई की कमी को दूर किया और इस पर नियंत्रण पाया,लेकिन आज हर रोज कीमत बढ़ रही है, लेकिन बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार आनन्द ले रही है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन