Highlights
यात्री बस को बचाने के चक्कर में हाइवा ने खड़ी हाइवा में मारी जोरदार टक्कर
धनबाद : पैर गंवाकर ड्राइवर ने बचा ली दर्जनों जिंदगी- जिले के
जीटी रोड इलाके में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आए दिन जीटी रोड में भीषण सड़क दुर्घटना देखी जा रही है.
ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है.
जहां पर बीती देर रात्रि एक यात्रियों से भरी बस को बचाने के चक्कर में
एक हाइवा ने पुल पर खराब पड़ी एक हाईवा को पीछे से ठोकर मार दी.
ड्राइवर घंटों हाईवा में फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया.
दुर्घटना में ड्राइवर का दोनों पांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
रॉन्ग साइड से आने के कारण हुआ हादसा
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के समीप पुलिया पर पहले से एक बालू लोड हाइवा खराब होने के कारण पुल पर ही खड़ी थी. वही दूसरी तरफ यात्रियों से एक भरी बस रॉन्ग साइड से आ रही थी. अचानक बस को देख उस यात्रियों से भरी बस को बचाने के चक्कर में हाइवा ने यात्रियों के बचाने के चक्कर में खड़ी हाइवा में ही ठोकर मार दी. ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को बचाया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने ये बताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कालाडीह मोड़ पर रवि होटल में यात्रियों से भरी बस खाना खाने के लिए रूकती है. और जैसे तैसे रॉन्ग साइड से ही गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. होटल के समीप भी सड़क पर ही बसें खड़ी कर दी जाती है. जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसे देखने वाला कोई नहीं होता.
हाइवा में फंसे ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निकाला
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हाइवा में फंसे ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका. फिर क्रेन को मंगवाया गया. क्रेन के माध्यम से हाइवा में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने खुद अपने पेट्रोलिंग गाड़ी से ही घायल को एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भिजवाया. ड्राइवर को पैर में गंभीर चोटें आई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि जीटी रोड पर जहां-तहां खराब बड़ी गाड़ियां बीच सड़क पर ही कई घंटे या कई दिनों तक पड़ी रहती है. जिस कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल